सरधना: मंडी समिति में बनी अस्थाई गौशाला से निकलने वाला गोबर सड़क पर फैलकर बना दलदल, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही
सरधना नगर क्षेत्र के बिनोली रोड स्थित मंडी समिति में बनी अस्थाई गौशाला से निकलने वाला गोबर युक्त पानी पूरी सड़क पर फेल कर दलदल की तरह बन गया। सड़क पर बनी दलदल के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है कई बार दो पहिया वाहन चालक भी दलदल नुमा सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं। बताया कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई मंडी समिति की ओर से नहीं की जा रही