बोरियो: तेलो ड्राइवर्सन में बारिश से जल स्तर बढ़ने से वाहनों का जाम लगा
बोरियो मैं लगातार हो रही वारिश की वजह से रविवार दिन 1 बजे से तेलो ड्राइवर्सन के उपर से पानी के बहाव के कारण बरहेट दुमका जाने वाले गाड़ियों का जाम लगा रहा । मालूम हो की करोड़ो की लगात से तेलो पुल का हो रहा निमार्ण एप्रोच पथ अधुरा । होने से आम लोग हलकान है । पीडब्लूडी विभाग के कार्यपालक अभियंन्ता अजय कुमार ने बताया की जल्द एप्रोच सड़क बनाई जाएगी ।