मधेपुरा: मधेपुरा में छठ पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस रही मुस्तैद
मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिले भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। इस दौरान विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती छठ घाटों पर की गई। अधिकारी स्वयं घाटों का निरीक्षण करते रहे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जायजा लिया।