शंभूगंज: सीएसपी संचालक ने की ₹10000 की अवैध निकासी, पासबुक अपडेट से खुलासा, ₹5000 लौटाए
शंभूगंज बाजार के सीएसपी संचालक ने शौगुनी गांव के महिला रानी देवी के बचत खाते से तब ₹10000 की निकासी कर ली। घपला तब किया जब अपना बैलेंस जांच करने पहुंची थी। पासबुक अपडेट कराया तो मामला उजागर हुआ। जिसके बाद फिर शिकायत करने पर सीएसपी संचालक ने ₹5000 लौटा दी। घटना को लेकर रानी देवी ने शनिवार की दोपहर बाद करीब 3:00 बजे थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत किया है।