घोड़ाडोंगरी: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कन्या शाला सारणी में रंगारंग कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया छात्र-छात्राओं का उत्साह
गुरुवार 3 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारणी में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का प्रभावशाली प्रदर्शन भी किया।