चाचौड़ा: वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, पागड़ीघटा गांव में 200 बीघा ज़मीन मुक्त
वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिसंबर बुधवार को सुबह 10:00 बजे से कार्रवाई शुरू की गई लगातार ग्याहरवीं कार्यवाही है जिसमें आज बीनागंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पागड़ीघटा गांव में में 200 बीघा ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है भू-माफियाओ पर चले वन विभाग के 15 बुलडोज़र- शासन द्वारा भूमाफ़िया की ख़िलाफ़ सख़्त कार्य