संझौली: सनी गांव के पास मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम किया गया
संझौली थाना क्षेत्र के सोनी गांव के पास मारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद शव को सड़क पर।रख कर के सड़क जाम की। सोमवार को लगभग 7:30 बजे अनुमंडल पुलिस अधिकारी बिक्रमगंज और परिजनों से बात कर जाम हटाने का प्रयास जारी है।