कोटा विधायकअटल श्रीवास्तव ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक महान समाज सुधारक गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के अवसर पर ग्रा धूमा तथा ग्रा गोबरीपाठ में आयोजित जयंती समारोह में सहभागिता की।विधायक ने गुरु घासीदास बाबा जी के विचारों"मनखे- मनखे एक समान"के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा जी का जीवन सत्य,अहिंसा,समानता और सामाजिक समरसता का प्रेरणास्रोत है