देसूरी: देर रात चोरों ने जैन मंदिर देसूरी को बनाया निशाना, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
Desuri, Pali | Nov 7, 2025 देसूरी थाना क्षेत्र के में बाजार में स्तिथ श्री ओसवाल जैन मंदिर में देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोरी की वारदात मन्दिर में लगे सी सी टीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई ।सूचना पर देसूरी पुलिस पहुची मौके पर चोरी का मामला दर्ज कर सी सी टी वी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की शुरू