हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा- महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे की सभी तैयारी पूरी हैं
महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 नवंबर को हरिद्वार का दौरा करेंगी। वे पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भागीदारी करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हरिद्वार प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा व व्यवस्थाओं की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।