पन्ना जिले के पशुपालकों के लिए एक बड़ी और खुशहाल खबर है। जिले में 'दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान' का दूसरा चरण पूरे परवान पर है। कलेक्टर ऊषा परमार के नेतृत्व में अब प्रशासन की टीम केवल दफ्तरों में नहीं, बल्कि सीधे आपके खूंटे तक पहुँचेगी! इस अभियान का लक्ष्य बड़ा ही सटीक है— नस्ल सुधार, बेहतर पोषण और पुख्ता पशु स्वास्थ्य। खास बात यह है कि इसकी निगरानी