डलमऊ: शगुनपुर गांव के विजय बहादुर ने पूरे नजरी मजरे में तीन लोगों पर हमला करने का लगाया आरोप, थाने पर की शिकायत
शनिवार को समय लगभग 4:00 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे नजरी मजरे कूड़ा चक शगुनपुर गांव के विजय बहादुर ने आरोप लगाया है कि नहर के पास संजय दिलीप व दो अज्ञात लोगों के द्वारा लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। शोर गुल सुनकर हमलावर अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई के लिए मांग की है।