तालेड़ा: एनएच 52 सिलोर गरदड़ा रोड पर सीसी सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन, आश्वासन के बाद हटाया
Talera, Bundi | Sep 25, 2025 गुरुवार को सुबह 9:00 बजे बूंदी के सिलोर से गरदड़ा जाने वाले रोड पर सीसी सड़क बनाने की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू किया। ग्रामीणों का कहना था कि सिलोर से गरदड़ा 42 किलोमीटर लंबी सड़क है जो 50 से ज्यादा गाँवो को जोड़ती है यह सड़क पिछले 35 साल से जर्जर अवस्था में है ।