सलूम्बर: जावरमाइंस पुलिस ने पांच साल से फरार स्थायी वारंटी लालुराम डांगी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में जावरमाइंस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पाँच वर्षों से दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे स्थायी वारंटी लालुराम डांगी पुत्र मोगा (उम्र 23 वर्ष), निवासी अमरपुरा थाना जावरमाइंस को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी को विभिन्न स्थानों पर तलाश कर अंततः अमरपुरा से गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय सराड़ा में पेश किया गया।