पाकुड़: छठ पर्व को लेकर प्रशासन सक्रिय, पाकुड़ में सीओ ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण #chhatpuja
Pakaur, Pakur | Oct 25, 2025 पाकुड़ मे लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर सीओ कुमार अरविंद बेदिया और नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने टीन बंगला, केकेएम कॉलेज तालाब, ठाकुरबाड़ी और काली भषाण तालाब का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, लाइटिंग, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखी। शनिवार चार बजे सीओ ने जानकारी दी ।