रोहतक: रोहतक मेडिकल मोड़ पर जेंटलमैन बाइक चोरी कर ले गया, किसी को शक नहीं हुआ, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Rohtak, Rohtak | Oct 22, 2025 रोहतक के मेडिकल मोड पर सूट बूट में आए एक युवक ने आसानी से वहां खड़ी एक बाइक को चुरा लिया यही नहीं युवक काफी देर तक बाइक के पास खड़ा रहा फोन पर बात की आसानी से चाबी लगाकर बाइक लेकर चलता बना तो वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई बाइक के मालिक ने सीसीटीवी चेक किया तो सारा मामला समझ में आया फिलहाल इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे दी है।