गोह: गोह प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान जारी, विकास के मुद्दे पर कर रहे हैं मतदान
Goh, Aurangabad | Nov 11, 2025 गोह प्रखंड क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है। प्रखंड में कुल 218 मतदान केंद्र है, वहीं 25 संवेदनशील बूथ बनाया है, तथा एक आदर्श व 5 पिंक बूथ बनाया गया है। बूथ संख्या 231,232,233 तथा 234 पर मतदान कर रहे युवा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम सभी विकास की मुद्दे पर वोट दे रहे हैं तथा विकास वाली सरकार हमलोग चाहते हैं।