तेंदूखेड़ा: सिंग्रामपुर, भजिया, पौंडी मानगढ़ जलाशय में लार्वा भक्षी गम्बूसिया मछली का संचयन किया गया
तेंदूखेड़ा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में मलेरिया विभाग द्वारा जैविक तरीके से मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने की कोशिश की जा रही है इसके लिए ग्राम सिंग्रामपुर, भजिया,पौड़ी मानगढ़ जलाशय में सोमवार की शाम 6बजे गमबूसिया मछली का संचयन किया गया। क्योंकि यह मछली मच्छरों की लार्वा को खाकर नष्ट कर देती है जिससे मच्छरों की रोकथाम में काफी सहायता।