चंदेरी: चंदेरी विधायक ने अशोकनगर जिले के प्रथम रविदास भवन का भूमि पूजन किया, लागत ₹49.49 लाख
11 नवंबर की शाम करीबन 6:00 बजे ग्राम नरसू खेड़ी सरपंच द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ईसागढ़ के ग्राम पंचायत नरसू खेडी के ग्राम कुमारिया में संत शिरोमणि रविदास भवन निर्माण कार्य के लिए 49.49 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं यह रविदास भवन जिले का प्रथम भवन होगा। जिसका भूमि पूजा पूजन चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया।