गोड्डा: राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे, शहीद स्मारक परिसर में डीसी, एसपी समेत कई पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
Godda, Godda | Nov 7, 2025 शुक्रवार की सुबह गोड्डा के शहीद स्मारक परिसर में राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, डीडीसी दीपक कुमार दुबे के साथ कई पदाधिकारी और अधिकारी शामिल हुए। स्कूली बच्चियों के द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया। पुलिस के जवान भी शामिल होकर गीत गाए।