मझौली: मडवास पुलिस ने भदौरा गेट के पास अवैध रेत परिवहन करते हुए बिना नंबर का हाईवा किया ज़ब्त
Majhauli, Sidhi | Oct 11, 2025 सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत भदौरा गेट के पास अवैध तरीके से रेत का परिवहन करने वाले बिना नंबर के हाईवा को मडवास पुलिस को ग्रामीणों ने पड़कर सूचना दी और पुलिस के पहुंचने पर मड़वास थाना प्रभारी के निर्देश पर हाईवा को जप्त कर लिया गया है ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है यह घटना शनिवार 9 बजे की बताई गई है