गोड्डा: गंगटा चौक के पास ज़मीन विवाद में मारपीट, तीन घायल
Godda, Godda | Nov 9, 2025 नगर थाना क्षेत्र के गंगटा के समीप रविवार की सुबह जमीन विवाद में मारपीट की घायल हुई। रंजीत कुमार रमाणी ने बताया कि गंगटा चौंक के समीप निर्माणाधीन मकान है जो उनके हिस्से में हैं । उसमें काम करने गए थे तभी मुहल्ले के रमण रमाणी, सहित उनका बेटा, कुंदन, गांधी व मुन्ना रमाणी के द्वारा मारपीट की गई । इसमें मंटू रमानी और छट्ठू रमानी भी घायल हुए है।