देवली: जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे स्थित देवली में एक मेडिकल स्टोर से छत के चद्दर काटकर की गई ₹10000 की नकदी की चोरी
Deoli, Tonk | Jul 8, 2024 देवली शहर में राजकीय महाविद्यालय के पास पंचायत समिति की दुकान में संचालित एक मेडिकल स्टोर की दुकान का शनिवार रात चोरों ने ऊपर से चद्दर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर गल्ले में रखे करीब 10 हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। वारदात का पता सुबह दुकान खोलने पर लगा। यह वारदात पंचायत समिति की दुकान में संचालित सरदार मेडिकल एंड जनरल स्टोर में हुई।