महवा: औंड मीणा पहुंचे विधायक, विकास कार्य का किया निरीक्षण
Mahwa, Dausa | Nov 27, 2025 औंड मीणा में विधायक राजेंद्र मीणा ने गुरुवार शाम 3 बजे पहुंच स्टेडियम व अन्य विकास कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को उच्च क्वालिटी का स्टेडियम बना कर दें।इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर इसका निरीक्षण करें व ग्रामीणों को भी स्टेडियम निर्माण कार्य पर नजर बनाए रखने की बात कहकर भाईचारे से रहने की बात कही।