बांके बाजार प्रखंड के बालासोत से करमाइन जाने वाली सड़क आज भी अपने मूल स्वरूप में ही पड़ी है। आज़ादी के 89 साल बाद भी सड़क का कालीकरण नहीं होने से स्थानीय लोगों में सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज़गी बढ़ गई है। मंगलवार को दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि बदले—नेता बदले, विधायक बदले, सांसद बदले—लेकिन नहीं बदली तो सिर्फ सड़क की स्थिति