भीतरगांव में किसान खेतों में अधिक चूहों के हो जाने से खासा परेशान हैं।किसान फूल सिंह ने मंगलवार शाम 6 बजे बताया चूहे पौधों की जड़ों और तनों को कुतर देते हैं, जिससे पौधा सूख जाता है।दाने निकलने के समय चूहे बालियों को काटकर अपने बिलों में ले जाते हैं,जैसे अनाज बर्बाद होता रहता है।खेत में गहरे बिल बना देने से सिंचाई के समय पानी भरने से मेड़ें कमजोर हो जाती हैं।