तखतपुर: तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांव नगोई और नवापारा में छापेमारी कर 13 जुआरी गिरफ्तार, नगद व ताश किया गया जब्त
रविवार को शांतिक्रिया में 4:00 बजे तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 जुआरी गिरफ्तार, गांव नगोई और नवापारा में छापेमारी, नगद व ताश जब्त। तखतपुर पुलिस ने जुआ खेलने की सूचना पर ग्राम नगोई और नवापारा में दबिश दी। रेड में 13 जुआरी गिरफ्तार किए गए। उनके पास से 52 पत्ती ताश, एक बोरी और 8410 रुपये नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सभी पर कार्रवाई की गई।