मुंगेली: प्रशासन गांव की ओर: सुशासन सप्ताह में सेतगंगा, डिंडोल व मोहभट्ठा में शिविर, 160 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
सोमवार 22 दिसम्बर 2025 शाम 6 बजे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से “प्रशासन गांव की ओर” थीम पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सेतगंगा, डिंडोल और मोहभट्ठा में शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में कलेक्टर कुन्दन कुमार और जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय शामिल हुए। शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां राशन, पें