संभल: बहजोई पुलिस लाइन संभल में एएसपी अनुकृति शर्मा ने साइबर ठग का किया खुलासा, 5 लोगों को किया गिरफ्तार, अभियान जारी
आज बुधवार के दिन करीब 2:30 पर संभल मे साइबर ठग गिरोह का बड़ा खुलासा,पांच आरोपी साइबर ठग गिरोह के हुए गिरफ्तार,भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाते आरोपी,जिले में 25 मामले साइबर ठगी के हुए दर्ज,दूसरे प्रदेशों में बैठे ठग गिरोह के साथ मिलकर ठगी का शिकार बनाते थे आरोपी,अननोन नंबरों से कॉल कर लोगों को अपना परिचित बताकर निशाना बनाते थे आरोपी,आरोपियों के पास से ल