इंद्री: इंद्री के पास मिला युवती का शव, डीएसपी ने बताया- सगे भाई ने की थी हत्या
Indri, Karnal | Aug 21, 2025 आज वीरवार 10 बजे इंद्री के उमरपुर सोसाइटी के पास कल एक युवा लड़की का शव मिला था इंद्री के डीएसपी ने बताया कि उसके ही सगे भाई ने उसकी हत्या की कुरुक्षेत्र से नीलोखेड़ी रास्ते पर उसका गला घोट करके उसकी हत्या की और उसके बाद इंद्री के गांव उमरपुर सोसाइटी के पास फेंक दिया दोनों ही हथियारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा