बलरामपुर: मेंढ़ारी गांव में खेत जुताई करते समय पलटा ट्रैक्टर, दबने से हुई युवक की मौत
मेढ़ारी गांव खेत जुताई करते वक्त पलटा ट्रैक्टर ट्रैक्टर में दबने से युवक की हुई मौत। मामले की जानकारी लगते ही गांव में पसरा मातम। हादसे के बाद तत्काल लोगों ने ट्रैक्टर में दबे युवक निकाला लेकिन जब तक उसे निकाला जा सकता था तब तक कि वह की मौत हो चुकी थी मौत की वजह से गांव में मातम पसरा हुआ है।