आगर में कुछ युवकों ने शुक्रवार रात को मुस्लिम समाज को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद समाज के लोग आक्रोशित हो गए। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एसडीएम कार्यालय परिसर में अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों की एक बैठक ली और उन्हें आश्वासन दिया कि मुस्लिम समाज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।