पीपराकोठी: ढेकहां में शनिवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा में एनडीए को मजबूत बनाने की अपील की
ढेकहां में शनिवार 12 बजे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनावी सभा को सम्बोधित कर एनडीए को मजबूत बनाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। वर्ष 2005 से पहले बिहार की सरकार को कोई नही भुला पाया है। इसलिए आप मोतिहारी से प्रमोद कुमार को विजयी बनाए। प्रमोद कुमार 5 वी बार चुनाव मैदान में उतरे है।