बाह: पिनाहट घाट पर स्टीमर का संचालन बाह विधायक के हस्तक्षेप से फिर शुरू, लोगों ने जताया आभार
पिनाहट घाट पर सुबह से भुगतान ना होने की वजह से स्टीमर का संचालन बंद हो गया था। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की शिकायत मिलने पर बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने सोमवार दोपहर 12: 30 बजे तुरंत उच्च अधिकारियों से वार्ता की। विधायक के हस्तक्षेप के बाद स्टीमर का संचालन दोबारा शुरू हो गया। लोगों ने राहत की सांस ली।