इटावा: हत्या में नामजद भाई की मौत पर पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए आरोपों पर सीओ सिटी ने कहा, आरोपों की जाएगी जांच
Etawah, Etawah | Sep 16, 2025 सीओ सिटी अभय नारायण ने देर शाम 8 बजे बताया 17 जनवरी को एक एक्सीडेंट में युवक की मौत हो जाने पर रवि दोहरे के खिलाफ हत्या का मामला चौबिया में दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना चल रही थी। सोमवार को गुड़गांव में वांछित रवि की दुर्घटना मौत के बाद परिजन कुछ लोगों पर हत्या करने की बात के साथ पुलिस अधिकारी पर आरोप लगा रहे है, जिसकी जांच की जाएगी।