हरसूद: पटाखा बाजार को यथावत रखने की मांग के साथ पटाखा व्यापारी तहसील कार्यालय हरसूद पहुंचे
Harsud, Khandwa | Oct 11, 2025 करीब 20 वर्षों से एक ही स्थान पर लग रहे पटाखा बाजार का स्थान बदलने के आदेश के चलते शनिवार शाम 4 बजे के लगभग नया हरसूद छनेरा के पटाखा व्यापारी पटाखा बाजार को यथावत रखने की मांग लेकर तहसील कार्यालय हरसूद पहुंचे। पटाखा व्यापारियों ने तहसीलदार संगीता मेहतो को एक आवेदन सौंप कर बताया कि विगत 20 वर्षों से हमारी दुकान हनुमान मंदिर के सामने नया हरसूद में लग रही है।