घाटमपुर: भीतरगांव में लगातार हो रही रिमझिम बारिश से फसलों को मिल रहा फायदा
भीतरगांव में लगातार हो रही रिमझिम बारिश से लाई चना व सरसों की फसल को बहुत फायदा पहुंच रहा है। किसान विनोद निगम ने गुरुवार शाम 5बजे बताया ऐसे बारिश से पौधों में अंकुरण के साथ खेतों में जरूरी नमी बनी रहेगी।इससे लाही चना मटर के पौधे स्वस्थ्य होकर बढ़ेगे।हल्की बारिश खरपतवारों को दबाने और मिट्टी में पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने में भी मदद करती है।