नारायणपुर: नारायणपुर में नगर के समाज सेवियों और भाजपाइयों ने आजाद हिंद फौज के गठन दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान
मंगलवार सुबह 10 बजे भाजपा और नगर के समाज सेवियों के द्वारा आज शहर में स्वच्छता व देशभक्ति से ओतप्रोत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण से हुई। इसके बाद पार्क परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।