पाटी: भावान्तर योजना के तहत पाटी में 17 किसानों ने कराया पंजीकरण, 17 अक्टूबर तक होंगे पंजीकरण
Pati, Barwani | Oct 17, 2025 मप्र शासन द्वारा सोयाबीन उत्पादक किसानो के लिए भावान्तर योजना लागू की गयी योजना अंतर्गत किसानो के द्वारा विक्रय की गयी कीमत एवं समर्थन मूल्य एवं माडल मूल्य के अंतर की राशि की गणना के आधार पर भावान्तर की राशि किसानों के खाते में दी जायेगी। पाटी में बने बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित संस्था में 17 किसानों ने अपना पंजीयन कराया।