तोरपा: डोड़मा गांव में पंचायत की पहल से वर्षों पुराना ज़मीन विवाद हुआ खत्म
Torpa, Khunti | Nov 9, 2025 डोड़मा गांव में वर्षों से चल रहा जमीन विवाद आखिरकार पंचायत समिति और ग्रामीणों की पहल से सुलझ गया। दो परिवारों के बीच छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर तनाव बना हुआ था। पंचायत समिति सह सरपंच संतोष कर, मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान कराया। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से जमीन क