नजीबाबाद: थाना किरतपुर पुलिस ने वादिया की पुत्री का पीछा करते हुए रास्ता रोकने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 10 नवंबर को 5:30 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.10.2025 को वादिया द्वारा थाना किरतपुर पर तहरीर दी कि अभियुक्तगण 1. शाने अब्बास पुत्र सफदर 2. असर जैदी पुत्र मौ० हासिम रजां निवासीगण ग्राम मेमन सादात थाना किरतपुर जनपद बिजनौर द्वारा वादिया की पुत्री का पीछा करते हुए रास्ता रोका गया तथा उसका हाथ पकडकर जान से मारने की धमकी दी गयी।