सूरजगढ़: सूरजगढ़ा प्रखंड के हुसैना गांव में 10 साल बाद भी आरसीसी पुल का निर्माण अधूरा
सूरजगढा प्रखंड के अवगील - रामपुर पंचायत के हुसैना गांव में किऊल नदी पर आरसीसी पुल निर्माण कार्य 10 वर्ष बाद भी अधूरा है ग्रामीणों के मुताबिक पुल के दोनों और अप्रोच पथ के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं हुआ. रविवार पूर्वाह्न 11 ग्रामीणों ने इसे लेकर जानकारी दी. वर्ष 2016 से पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था. ग्रामीणों ने निर्माण पूर्ण करने को लेकर गुहार लगाई थी.