भैंसदेही: भैंसदेही पुलिस और हिंदू संगठन की संयुक्त कार्रवाई, कत्लखाने जा रहे गौवंश को पकड़ा
भैंसदेही के कुकरू खामला मार्ग कुर्सी डेम के पास भैंसदेही पुलिस और हिंदू संगठन की संयुक्त कार्यवाही के चलते महाराष्ट्र कत्लखाने ले जा रहे बड़ी मात्रा में गौवंश पकड़े। मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सुचना पर भैंसदेही पुलिस और बजरंग दल, हिन्दू संगठन के कार्यकताओं ने घेराबंदी कर जंगल के रास्ते पिकप से जा रहें गौवंश को पकड़ा। ़िलहाल पुलिस पुछताछ कर रही है।