शाहनगर: खेलते समय पानी के टैंक में डूबने से मासूम की मौत, पिता ने सुनाई दुखद कहानी
पन्ना जिला के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना में गुरुवार रात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 7 वर्षीय हनुमत सिंह पिता नरेश सिंह की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई।मृतक के पिता नरेश सिंह ने आज शुक्रवार सुबह 10 बजे बताया कि बालक शाम के समय मोहल्ले में खेल रहा था, लेकिन जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने गांव में तलाश शुरू की।