मण्डरायल: धावली तिराहे से मंडरायल पुलिस ने अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के 195 पव्वे और 7 बीयर बोतलें की ज़ब्ती, एक आरोपी गिरफ्तार
मण्ड़रायल थानाधिकारी रामचंद्र रावत ने 25 नबंवर मंगलवार को शाम 6 बजे के करीब बताया कि करौली SP लोकेश सोनवाल के निर्देशन में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत गश्त के दौरान सूचना पर धावली तिराहे से अवैध देशी शराब के 136 व अग्रेजी शराब के 59 पन्नों सहित 7 बीयर की बोतल के साथ आरोपी अर्जुनसिंह उर्फ लालू राजपूत निवासी भट्टपुरा थाना मंडरायल को गिरफ्तार किया।