मनकापुर: मनकापुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया, 7 शोहदों को जारी हुए रेड कार्ड
Mankapur, Gonda | Oct 18, 2025 मनकापुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ग्राम अशरफपुर पूरेहृदय, समय माता मंदिर, कटी तिराहा व ITI मोड़ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार 5 बजे प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया एंटीरोमियो टीम ने महिलाओं को साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, गुड टच-बैड टच व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। शोहदों को चेतावनी देते हुए 7 रेड कार्ड जारी किए गए।