इस्लामनगर अलीगंज: सिकंदरा से एनडीए उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी ने दाखिल किया नामांकन
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से NDA समर्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के उम्मीदवार प्रफुल्ल कुमार मांझी ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान इस्लामनगर अलीगंज और खैरा प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक जुलूस के रूप में शामिल हुए। उक्त जानकारी 5 बजे दी गई। बता दें कि समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए अपने नेता का समर्थन किया।