पटोरी: मोहनपुर में भाजपा की सेवा पखवारा कार्यशाला, मोदी के जन्मदिन पर नमो वन अभियान
पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर के डुमरी उत्तरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा द्वारा सेवा पखवारा सह घर-घर संपर्क कार्यशाला का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता अरुण सिंह एवं संचालन रवि सिंह ने किया। जिला अध्यक्ष शशिधर झा ने सेवा कार्यों, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर गंगा घाटों की सफाई का आह्वान किया।