रामपुर: गोदी गांव के जंगल में जुआरियों ने खेत में जुआ खेलने से मना करने पर पिता-पुत्र को जमकर पीटा
Rampur, Rampur | Oct 22, 2025 गोदी गांव के जंगल में जुआ खेलने से मना करने पर खेत मालिक पिता पुत्र को 10 जुआरियों ने पीटा है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है घटना बुधवार की दोपहर 12:00 की बताई जा रही है घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है घायल ने घटना की जानकारी जिला अस्पताल में मेडिकल उपचार के दौरान दी है।खेत में जुआ खेलने को मना किया था इसी बात पर हमें पीटा है।