शाहबाद: मौलागंज बस स्टैंड पर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट के संदेह में खोवा पकड़ा, सैंपलिंग की कार्रवाई की गई
शाहाबाद नगर क्षेत्र के मौलागंज बस स्टैंड पर मंगलवार की पूर्वाह्न 11:00 खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी करके रोडवेज बस से लाया गया खोवा मिलावट के संदेह पर पकड़ा गया। यह खोवा अनुराग उधरनपुर और सर्वेश शाहजहांपुर के कब्जे से पकड़ा गया। टीम ने खोवा पर व्यापारियों के खिलाफ सैंपलिंग की कार्रवाई की है।